
चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित सुप्रसिद्ध कौलेश्वरी पहाड़पर अवस्थित कुलेश्वरी मंदिर प्रांगण में दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब खुलेआम बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना माता के दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने दुकानदारों को खुलेआम शराब बेचने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए कौलेश्वरी पहाड़ के रास्ते में वेलतरनी के पास शराब बेच रहे दो दुकानदार चतुर्भुज कुमार एवं भिषम कुमार को पड़कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने हिदायत देते हुए मंदिर परिसर के दुकानदारों से कहा है कि माता के दरबार में भविष्य में अवैध शराब बेचते पाए जाते हैं तो उनके उपर कानूनी कारवाई की जायेगी। वही आगे कहा कि श्रद्धा के साथ माता के दरबार में जाकर पूजा-पाठ करें आशिकी और शराब का अड्डा ना बनाएं।