
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांवों में खराब पड़े आधा दर्जन चापानल की मरम्मत शनिवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता मंगल सिंह के नेतृत्व में कराई गई। इस दौरान कनीय अभियंता ने बताया कि खबर के माध्यम से प्रखंड के काई गांवों में चापानल खराब पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके आलोक में गिद्धौर पंचायत के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर आधा दर्जन चापानल की मरम्मत कराई गई। वहीं प्रखंड के सलगा गांव में खराब जल मीनार की मरम्मत कर शनिवार को चालू किया गया। मालूम हो कि 23 अप्रैल को जल मीनार खराब होने की खबर प्रमुखता से प्रसारीत हुई थी। इसके बाद विभाग के कनीय अभियंता खराब जल मीनार की स्थिति को देख इसे दो दिन के अंदर दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था। शनिवार को कनीय अभियंता मंगल सिंह ने जल मीनार में स्टाटर लगाकर और जले मोटर को बदल कर जल मीनार को चालू करया। जिससे ग्रामीणों में हर्ष है।