बीडीओ ने प्रखंड कर्मी के साथ की बैठकए पुरानी योजना को बंद करने का दिया निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने गुरुवार को प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें पुरानी योजनाओं को बंद करवाने का निर्देश दियागया। बताया गया कि पंचायतों में पेंडिंग आवास, कुप, आम-बागवानी जैसे योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करावें। ताकि लाभुक को किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा, बीपीओ रामकुमार सिंह, कनिय अभियंता सचिन कुमार, सहायक अभियंता मनोज कुमार, रोजगार सेवक निर्मल कुमार, पार्वती कुमारी, शालिनी भारती, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अभय कुमार सिंह, सतीश कुमार, शेखर कुमार आदि उपस्थित थे।
एनडीपीएस का अभियुक्त भेजा गया जेल
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने एक एनडीपीएस के अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश कुमार (पिता दिलीप चौधरी) चतरा शहर के चुड़ीहार मुहल्ला का रहने वाला है। इस संबंध में प्रभारी गिद्धौर थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि बताया कि 14 मार्च को ब्राउन शुगर के साथ दो युवको को पकड़ा गया था। जिसमें अविनाश का नाम आया था। अविनाश दोनो से ब्राउन शुगर खरीदने का काम करता था। इसे लेकर सदर थाने के सहयोग से छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।
30 बिरहोर परिवारों के बीच रेडी टू इट का वितरण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ गांव में निवास करने वाले 30 बिरहोर परिवारों के बीच आंगनवाड़ी सेविका सुनैना देवी के नेतृत्व में रेडी टू इट का वितरण किया गया। इस दौरान 6 बिरहोर बच्चों का पोषण ट्रैक्ट के तहत केवाईसी किया। साथ ही दो गर्भवती महिलाओं का आधार टैली नहीं करने के कारण केवाईसी नहीं हो पाया। सेविका ने बिरहोर परिवारों को साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही।