सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड के सेरनदाग में शुक्रवार को सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के सीएसआर योजना अंतर्गत प्रवाह संस्था के द्वारा 150 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम प्रवाह संस्था द्वारा संचालित महिला उन्नयन योजना के तहत चतरा जिले के सिमरिया, पथलगड़ा व गिद्धौर प्रखंड में चलाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और कुपोषण से प्रभावित महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रबंधक अंकित दुबे तथा रिसोर्स पर्सन शंकर महतो के द्वारा किया गया। शंकर महतो द्वारा विभिन्न जानकारी दी गई कि कैसे मशरूम उगाना है तथा कैसे इससे आमदनी बढ़ाई जा सकती है। महिलाएं इस अभियान से प्रेरित होकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगी। इस दौरान महिलाओं के बीच मिल्की मशरूम का बीज पॉलीबैग बाटा गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट मैनेजर, कम्युनिटी मोबिलाइजर दिवाकर साव, निर्मला कुमारी, मीना कुमारी का विशेष योगदान रहा।