सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत कुट्टी रंगनिया गांव में एक महीने से नाली निर्माण को लेकर खोदा गया गडढ़ा दुर्घटना का कारण बना हुआ है। इस गड्ढे में कई ग्रामीण और जानवर गिर कर चोटिल हो चुके हैं। लेकिन संवेदक के लापरवाही के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाली का निर्माण कार्य नहीं करवाना था, तो संवेदक गड्ढा कर कर क्यों छोड़ा दिया है। अगर निर्माण कार्य नहीं शुरू करवाया गया तो कई लोग और जानवर चोटिल होंगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है।