गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के केवाल स्थित शोभन दांगी के घर के समीप पेड़ के डाली की सफाई करने के दौरान एक युवक बिजली करंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक चतरा सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी टुनटुन भुइंया का पुत्र संदीप कुमार है। बताया गया कि युवक बिजली विभाग में झाड़ी सफाई करने का काम करता था। यह कॉन्टेक्टर का मजदूर थे। इससे चतरा के कुल्लू मोड़ से गिद्धौर पावर हाउस तक झाड़ी साफ करने की जिम्मेवारी दी गई थी। इसी बीच झाड़ी साफ करने के दौरान 11 हजार बिजली की तार में करंट आने से युवक इसके चपेट में आ गया। जिससे वह ग्यारह हजार तार में लटक गया। आस पास के मौजूद लोगों ने इसे देख हैरत में पड़ गए। तुरंत सूचना देने पर 11 हजार करंट को काटा गया।इसके बाद युवक करंट के चपेट से हटा। बिजली कर्मियों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।