Saturday, April 19, 2025

2 किसान समेत 4 ने की आत्महत्या, 3 के फंदे से झूलते मिले शव

गुमला(JHARKHAND)। 24 घंटे के अंदर गुमला जिले में 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। जिसमें 2 किसान, एक छात्र और एक बेरोजगार युवक बताया जा रहा है। जिनमें से 3 ने फांसी लगाकर जान दी, तो एक ने सल्फास खाकर। एक की जेब से सुसाइडल नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह भी बतायी है। पुलिस ने 4 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरी गांव निवासी किसान वीरेंद्र सिंह 45 वर्ष ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पत्नी के अनुसार उसके पति का एक्सीडेंट अगस्त 2024 में हुआ था। जिसमें उसका दाहिना पैर टूट गया था और इलाज के दौरान पैर में स्टील प्लेट लगाया गया था। पैर में सूजन और दर्द से वह परेशान रहता था। 11 अप्रैल को कोर्ट में तारीख थी। जिसके लिए घर से निकला, लेकिन रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा। पत्नी ने वकील से फोन पर बात की, तो उसने बताया कि वीरेंद्र सिंह कोर्ट पहुंचा ही नहीं। 12 अप्रैल के सुबह जानकारी मिली कि उसका पति बेरी पेट्रोल पंप के के समीप बेसुध पड़ा है। जब वह उक्त स्थल पर पहुंचीतो देखा कि रवींद्र मृत अवस्था में पेड़ के नीचे पड़ा है और शव के पास सल्फास की खाली पुड़िया पड़ी थी। पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है। जिसमें मृतक के पास से एक पर्ची मिली, जिसमें लिखा है, मेरा घर परिवार से किसी प्रकार की लड़ाई नहीं हुई है। मैं अपने पैर के खराब होने, दर्द और सूजन से परेशान हूं. इसलिए अपनी जान दे रहा हूं।

दुसरी घटना में घाघरा थाना क्षेत्र के चुमनू गांव निवासी लक्ष्मण उरांव 70 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लक्ष्मण उरांव शुक्रवार की शाम घर से निकला था और शनिवार सुबह घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

तीसरी घटना रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम गांव के नाबालिग दीपनारायण सिंह उर्फ दिनेश सिंह ने अपने घर पर ही शुक्रवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार दीपनारायण सिंह पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहता था। वह अपने मन की बात किसी से साझा नहीं करता था। शुक्रवार को सभी परिजन किसी काम से गुमला गये थे। इस दौरान दीपनारायण घर पर अकेला था और शाम में घर सभी लौटे, तो देखा कि घर के अंदर दीपनारायण फांसी के फंदे से झूल रहा है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

चौथी घटना में जिले के भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडा मसिया गांव निवासी हनीफ अंसारी के पुत्र आर्यन अंसारी 26 वर्ष ने शनिवार दोपहर में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने गांव से 2 किलोमीटर दूर बारी में अमरूद के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आर्यन नौकरी नहीं मिलने से परेशान था और परिजन उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन आर्यन इसके लिए तैयार नहीं था। साथ ही कई दिनों से डिप्रेशन में था।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page