
चतरा। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत चतरीमौव टोला से 2 अप्रैल के शाम लापता दो बच्चे आखीरकार गुरुवार को सकुशल मिल गए। ज्ञात हो कि परिजनों ने बुधवार को थाने में लिखित आवेदन देकर गुमसुदगी की सूचना देते हुए खेजने की गुहार लगाई थी। साथ ही किसी अनहोनी की आंशका से काफी चिंतित थे। वहीं पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दोनों छात्रों को हंटरगंज के भोजपुर गांव स्थित उनके रिश्तेदार के घर से सकुशल बरामद किया। गायब छात्रों में राजेश भुईयां का 14 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार व बाबूलाल भुईयां का 16 वर्षीय पुत्र रामबीरबल भुईयां था। सुभाष सातवीं, जबकि रामबीरबल नौवीं कक्षा का छात्र है। इधर दोनों बच्चों को पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पुरी करते हुए अभिभावकों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो बच्चे किसी की बगैर बताए भोजपुर अपने रिस्तेदार के घर चले गए थे, जिस्से परिजन परेशान थे। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों पुलिस का अभार व्यक्त किया है। बच्चों के लपता होने की खबर भी प्रमुखता से प्रसारित की गई थी।