
गिद्धौर(चतरा)। गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पिंडारकोंण गांव में ग्लोबल पब्लिक स्कूल का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़ व फीता काटकर किया गया। स्कूल का उद्घाटन सेवानिवृत शिक्षक देवचरण दांगी, जिप प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि बसंत सिंह, उपमुखिया गणेश सिंह, स्कूल संचालक अर्जुन दास व योगेन्द्र दास समेत अन्य ने संयुक्त रूप से विधिवत किया।इस दौरान अतिथियों ने कहा कि पिंडारकोण गांव में फाइव तक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलने से छोटे-छोटे बच्चों को पठन पाठन में काफी सुविधा होगी। स्कूल संचालक को गांव के लोगों के प्रति कुशल व्यवहार रखने के साथ बेहतर संचालन करने की अपील अतिथियों ने की। मौके पर समाजसेवी प्रकाश दास, अजय कुमार सिंह, बबलू कुमार साव, उमेश यादव समेत अन्य मौजूद थे।