झारखण्ड/गुमला -तेज धूप की तपिश से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह की उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के तहत समूह के नगर स्थित प्रार्थना गृह के सम्मुख पनशाला का अधिष्ठापन महिला संगठन के द्वारा किया गया। पनशाला के अधिष्ठापन के पूर्व महिलाओं के द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभू एवं परमपूज्य गुरुदेव का पूजा अर्चना किया गया। पनशाला का शुभारंभ करते हुए महिला संगठन की नीता हरीतिमा ने कहा कि यहां सदैव शीतल जल तथा बताशा की व्यवस्था रहेगी। राहगीर इसका लाभ लें तथा तेज धूप से बचें। उन्होंने लोगों से तपती धूप में खाली पेट कदापि नहीं निकलने की भी नसीहत दी।
मौके पर महिला संगठन की गायत्री महापात्र, हेमलता यादव, शैल मिश्रा, नीलम सोनी, बिमला महापात्र, ज्योति सिंह, पद्मिनी मिश्रा, अनीता गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी दास, सुषमा महापात्र, कांता गुप्ता, अदिति षाड़ंगी, अनीशा गुप्ता आदि उपस्थित थीं।
*बढ़ती तेज धूप से राहत के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला द्वारा पनशाला की व्यवस्था पूजा अर्चना के साथ किया गया*
For You