Saturday, April 19, 2025

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए विाधायक

इटखोरी(चतरा)। सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास इटखोरी प्रखंड के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान हलमाता गांव में चल रहे महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष विकास संबंधी कुछ मांगे रखी। उसपर विचार करते हुए विधायक ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से हर संभव विकास किया जायेगा। हलमता के बाद विधायक ने अंचलाधिकारी शबिता कुमारी के सरकारी आवास पर जाकर छठ का प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात गांव में श्रीमद् देवी महा भागवत पूरन महायज्ञ कथा में शामिल होकर कथा का श्रवण किया और यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। विधायक ने नवादा के ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हरसंभव गांव के विकास में सहयोग करेंगे। साथ ही कहा कि सभी श्रोता कथा का श्रवण करें और धर्म के मार्ग पर चलें। झांसी से आईं कथा वाचिका सुश्री राधा भारती ने कहा हम सनातनियों को कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। हर एक इंसान को धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए। साथ में विजय दांगी, संजय कुमार, रणधीर सिंह, कैलाश सिंह, आशीष मिश्रा, अनुज दागी, पेमन नायक, कृष्णा साव, संतोष साव, मनोज यादव, दशरथ साव, कामेश्वर साव, मंजू देवी आदि शामिल थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page