–
झारखण्ड /गुमला – गुमला मारवाड़ी समाज की बैठक अध्यक्ष पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में पोद्दार स्मृति भवन में चीनू साबू के पिता श्रीलाल साबू की आकस्मिक निधन हो गई थी उनके आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया इसके पश्चात चीनू साबू के आवास में भी समाज के गणमान्य लोगों ने जाकर साबू को श्रद्धांजलि दी गई एवं शोकाकुल परिवार को समाज द्वारा ढांढस बांधते हुए कहा गया कि साबू परिवार हमेशा समाज के लिए एवं धार्मिक महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं मौके पर श्रद्धांजलि सभा में मारवाड़ी समाज के राज कुमार अग्रवाल ओमप्रकाश जाजोदिया महेश कुमार अग्रवाल शंकर लाल जाजोदिया राजेश दरगढ बनवारी लाल अग्रवाल नवल साबू जगदीश मालानी उत्तम गोयल पवन कुमार शर्मा राजकुमार गाड़ोदिया प्रदीप खंडेलवाल दिनेश अग्रवाल उर्फ देवघर मनीष कुमार शर्मा सुभाष साबू मनोज अग्रवाल अनिल अग्रवाल संजय अग्रवाल आयुष अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल हरि मालानी दिनेश अग्रवाल पवन शर्मा विनोद साबू ब्रिज फोगला सोनू अग्रवाल राजकुमार राजगढ़िया संजय अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।