झारखण्ड/गुमला -थाना रोड बाबर गली निवासी समसू जोहा उर्फ बाबर गुमला के वरिष्ठ समाजसेवी सह पूर्व संवेदक द्वारा अपने आवास पर रोजेदारों के लिए शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्र के समाजसेवी ,बुद्धिजीवी हाफिज, ओलमा शामिल हुए और सभी ने एक साथ एक दस्तरखान पर अपना रोजा खोल कर अल्लाह का शुक्र अदा किया इस मौके पर बाबर मियां ने कहा कि पाक और पवित्र महीना में हम सब अल्लाह की राह में रोजा रखते चले आ रहे हैं और प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के उम्मत होने के नाते हमें अपनी जिंदगी ईमानदारी से गुजरने की जरूरत है इस बरकत वाली महीने में हर अच्छे काम में अल्लाह अपने बंदे को एक नेकी के बदले 10 नेकी का शवाब देता है हम सभी को अधिक से अधिक जिसे जो हो सके इबादत और दान पुण्य करना चाहिए इस्लाम में मेहमान नवाजी का बड़ा महत्व है एक दस्तरखान में बैठकर खाना भी सुन्नत है इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आदमी सेक्रेटरी मकसूद आलम नगर परिषद उपाध्यक्ष कलीम अख्तर कलल़न ने कहा की हमारे समाज के बुजुर्ग 84 वर्ष के होने के बावजूद हाजी बाबर साहब नमाज का पाबंद रहते हैं और रोजा भी रखते चले आ रहे हैं अल्लाह से दुआ है उनकी सेहत और तंदुरुस्ती बनी रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हसन उर्फ लड्डन , 20 सूत्री सदस्य खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू अंजुमन इस्लामिया उपाध्यक्ष अफसर आलम वरिष्ठ कांग्रेसी खालिद शाह पूर्व सचिव अंजुमन शहजाद अनवर फिरोज आलम साहब वसीम फहीम वारसी, शाहिद अख्तर राणा ट्रेडर्स परवेज आलम मास्टर सरवर, कौसर अलम हाजी आजाद आलम, झारखंड बधिर संघ के पूर्व अध्यक्ष जाहिद अख्तर उर्फ पालो ऐहरार अख्तर शाहिद अख्तर उर्फ लाली सभी अख्तर मजहर खान साजिद अख्तर शाहिद अख्तर बबलू ड्राइवर अनवर खान मिस्टर भाई आदि प्रमुख लोग शामिल थे।