भंडरा/लोहरदगा। लोहरदगा और रांची जिला के सीमांत स्थित चट्टी पुलिस पिकेट के पास भंडरा पुलिस ने अंतरजिला बाईक चोर सरगना को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरकोपी थाना क्षेत्र के मूरकटी गांव निवासी अर्जुन महतो का 28 वर्षीय पुत्र अशोक महतो के रूप में किया गया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के तीन बाईक भी बरामद की है। बरामद बाईक में जेएच 07 एफ 6109, जेएच 08 एफ 3896 और जेएच 01 सीएस 0270 शामिल है। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस पिकेट के पास चोरी के बाईक के साथ उक्त चोर को खदेड़ कर पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किये जाने पर उसने अन्य बाईक चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उसके घर से ही दो अन्य चोरी की बाईक बरामद की। बताया जाता है कि लोगों ने जिस चोरी के बाईक को पिकेट के पास देखा था, वह समीप के ही झिको छावनीटोली निवासी लखन उरांव का था। जिसे देखते ही लोगों ने पहचान लिया। ग्रामीणों के अनुसार झीको गांव में मेघु उरांव के घर रात में बारात आया हुआ था। यहीं से चोर ने बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इससे स्थानीय लोग आक्रोशित थे।