झारखण्ड/गुमला -वैदिक हवन एवं मंत्रोच्चार के साथ आज डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में कक्षा द्वादश का सत्रारंभ हुआ.इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें से कक्षा द्वादश के विद्यार्थी सम्मिलित हुए. प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी आत्मावलोकन करें कि पिछले सत्र में हमने क्या अच्छा किया एवं कहाँ कमियां रह गई ताकि इस सत्र में हम अपनी कमजोरियों को दूर कर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने बताया कि सफलता के लिए स्वाध्याय ज़रूरी है. यज्ञ एवं हवन के बारे में उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर हवन किया जाता है, वहां उपस्थित लोगों पर तो उसका सकारात्मक असर पड़ता ही है साथ ही वातावरण में मौजूद रोगाणु और विषाणुओं के नष्ट होने से पर्यावरण भी शुद्ध होता है,शरीर स्वस्थ्य रहता है क्योंकि हवन में काम में ली जाने वाली जड़ी बूटी युक्त हवन सामग्री, शुद्ध घी, पवित्र वृक्षों की लकड़ियां, कपूर आदि के जलने से उत्पन्न अग्नि और धुएं से वातावरण शुद्ध तो होता ही है,नकारात्मक शक्तियां भी दूर भागती हैं. रमाकांत त्रिपाठी एवं दुर्गेश कुमार पाठक ने हवन पूर्ण कराया. श्री कौशल किशोर महाराज ने इस अवसर पर मनमोहक भजन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सुपरवाइज़री हेड पवित्र कुमार मोहंती, एसके आचार्या सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.हवन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया.