झारखण्ड/गुमला -भुनेश्वर के कलिंगा विश्वद्यालय में आयोजित विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 16 से 18 मार्च तक होनी है जिसमें रांची विश्वद्यालय के तरफ से चयनित खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिसमें गुमला कार्तिक उरांव कॉलेज सह स्पोर्ट्स अकादमी के छः खिलाड़ी और कोच के रूप में कुल सात लोग भाग लेंगे । रांची विश्वद्यालय के तरफ से कोच के रूप में *दीपक कुमार ( dk )* रांची विश्वद्यालय के खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगे वही खिलाड़ी के रूप में नीरज महतो, अनीश ( मालिक ) , प्रवीण गोप, तुषार गोप, सद्दाम अंसारी, अजय उरांव इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे । टीम के सभी खिलाड़ी , कोच और मैनेजर रांची से एक साथ विश्वविद्यालय से रवाना होंगे । कार्तिक उरांव कॉलेज के सभी खिलाड़ी को टावर चौक से स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह झारखंड हैंडबॉल फेडरेशन के सह सचिव सैयद जुन्नू रैन द्वारा मिठाई और माला पहना कर रवाना किया गया ।गुमला से टिम को रवाना करने में सैयद जुन्नू रैन ( झारखंड हैंडबॉल फेडरेशन सह सचिव ) द्वारा कहा गया कि आज बहुत गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी हैंडबॉल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है साथ ही यह बच्चे रांची विश्वद्यालय का मान बढ़ाएंगे । डॉ सतीश गुप्ता ( कार्तिक उरांव कॉलेज प्रिंसिपल ) जी ने कहा पिछले वर्ष के भाती इस वर्ष भी आप सभी खिलाड़ी हमारे कार्तिक उरांव कॉलेज के तरफ से सबसे ज्यादा छ: खिलाड़ी का चयन हुआ है साथ ही कोच के रूप में चयनित किया गया है साथ ही रांची विश्वद्यालय के जीत के आने पर सभी खिलाड़ियों को विशेष रूप से कॉलेज में सम्मानित किया जाएगा । मनोज साहू ( कार्तिक उरांव कॉलेज खेल शिक्षक ) कलीम अख्तर ( नगर पालिका उपाध्यक्ष – समाज सेवी ) ने बधाई दिया साथ ही कहा इनके गुमला लौट आने पर हमारे तरफ से सम्मानित किया जाएगा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा । वही मनीष कुमार साहू ( हिंदुस्तान होटल व समाज सेवी) , हफीजुर रहमान ( स्पोर्ट्स अकादमी सचिव ) , विक्रम राज ( राष्ट्रीय खिलाड़ी ) मांगू उरांव ( समाज सेवी) उपस्थित थे जिन्होंने टीम को रवाना किया ।