झारखण्ड/गुमला -यह सच है कि रात को देश की सीमाओं पर कोई जागता है, देश के अंदर हर वक़्त कोई मुस्तैद रखता है तभी हम चैन से सोते हैं. इन्हीं भावनाओं के साथ सैन्य बलों एवं पुलिस के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए ट्रूप संख्या 18/46 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक गुमला शंभु कुमार सिंह, एवं एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव को होली ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट कर होली की शुभकामनाएँ दी. 46 झारखंड बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने इस एक्टिविटी के लिए सभी को बधाई दी है. पुलिस अधीक्षक गुमला श्री शंभु कुमार सिंह ने जूनियर डिवीज़न तथा जूनियर विंग कैडेट्स के द्वारा बनाए गये कार्डस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ़ बच्चों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ाती हैं बल्कि उनके देश भक्ति के जज्बे को भी दर्शाती हैं. इस एक एक्टिविटी से पता चलता है कि आप राष्ट्र के प्रति कितने ज़्यादा चिंतनशील हैं. डीएवी गुमला प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहू ने कहा कि जब हम समाज के प्रति संवेदनशील होते हैं तो शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य पूरा होता है.बच्चों के साथ उपस्थित सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफ़िसर अभिजीत झा ने बताया कि पिछले छः वर्षों में हमारे द्वारा सेना के विभिन्न यूनिट्स, सीआरपीएफ़, पुलिस, इसरो को लगभग दस हज़ार ग्रीटिंग कार्ड्स, मास्क, नो प्लास्टिक कैंपेन के तहत कलाकृति युक्त थैले आदि भेजे गए हैं और हमें सेना के तीनों अंगों के सैन्य प्रमुखों, डीजीएनसीसी, एनसीसी ऑफ़िसर्स ट्रेनिंग अकेडमी कमांडेंट, इसरो, डा एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन,एनसीसी ग्रुप कमांडर आदि के द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं. यही हमारी प्रेरणा स्रोत भी है. ध्यातव्य है कि इस पुनीत कार्य में शिक्षक श्री पार्थ प्रतिम मैती, संजुक्ता खटुआ समेत कई शिक्षकों का भी सहयोग प्राप्त होता रहा है.
*देश की सीमाओं पर एवं लोगों की रक्षा के लिए अपने दायित्वों को निभाने वाले सैन्य बलों एवं पुलिस के प्रति एनसीसी कैडेट्स एवं विधार्थियों ने होली की ग्रीटिंग भेंट की* * ट्रूप संख्या 18/46 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला द्वारा गुमला एसपी एवं एसडीपीओ को ग्रीटिंग भेंट की*
For You