झारखण्ड/गुमला -होली पर्व आपसी भाईचारा और सद्भावना के साथ मनाएं
गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने होली पर्व को लेकर आम लोगों से अपील करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि रंगो की होली आपसी भाईचारगी को बढ़ाने का त्योहार है किसी भी तरह की अपवाह पर ध्यान ना दे सोशल मीडिया पर यदि किसी भी तरह की आपत्तिजनक कोई भी बात वॉट्स एप्प पर आएं तो उसे शेयर ना करते हुए ऐसे मामलों के लिए गुमला पुलिस आपके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है जिसमें आप अपनी शिकायत या सूचना दे सकते हैं।
*होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुमला पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया – कोई भी शिकायत या सूचना दे* * रंगो की होली आपसी भाईचारगी को बढ़ाने का त्योहार है आपसी भाईचारगी और सद्भावना के साथ रंगोत्सव मनाएं – गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह*
For You