बिजली विभाग ने चलाया छापामारी अभियान, कार्रवाई के लिए थाने में दिया आवेदन

0
95

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के नेतृत्व में अवैध तरीके से बिजली चोरी कर जलाने वाले के विरुद्ध बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान प्रखंड के गंगापुर, तिलैया व इंद्रा गांव में चलाया गया। जिसमें लगभग 10 लोगों पर अवैध तरीके से बिजली चोरी कर जलाने के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। बताया गया कि बिना कनेक्शन के बिजली जलाने, मीटर लगाने के बाबजूद अवैध तरीके से बिजली जलाने वालों के यहां से तार भी जब्त किया गया। इसके साथ ही अभियंता द्वारा थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया। छापेमारी अभियान में पंकज कुमार, विकास कुमार, महावीर दांगी, रमेश तिर्की समेत अन्य मौजूद थे।