
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित मध्य विद्यालय में बुधवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरुगोष्ठी में बीपीओ नीरज कुमार के साथ बीआरसी कर्मी तथा शिक्षक उपस्थित थे। उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय के बच्चों को बनने वाला आपार आईडी पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें कुल बच्चे में कितने बच्चों का आपार बन है उसकी जानकारी लेते हुए शेष बच्चों को शीघ्र बनाने की बात कही गई। इसमें बच्चो के आधार में किसी तरह की गड़बड़ी है, या किस कारण से आपार नहीं बन पा रहा है। इसकी लिखित रिपोर्ट की भी मांग की गई। साथ ही जी गुरु जी ऐप पर 50 घंटे के होने वाले प्रशिक्षण में अब तक जितने शिक्षक रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं। उन्हें बैठक में रजिस्ट्रेशन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जिनके खाते में अब तक पोशाक की राशि नहीं गई है। उसकी रिपोर्ट देने की बात कही गई। इसके अलावा विद्यालय से संबंधित राशि का बिल शीघ्र देने को शिक्षकों से कहा गया। बैठक में बीआरपी, सीआरपी लेखापाल सहित शिक्षक उपस्थित थे।