झारखण्ड/गुमला: श्री महावीर मंडल समिति श्री महावीर चौक गुमला की आवश्यक बैठक अध्यक्ष गौरव केशरी (रजत) की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष हर्ष केशरी (अमित) ने पिछले सत्र के आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति देते हुए ध्वनिमत से परित किया साथ ही पुरानी समिति को भंग करते हुए महारामनवमी पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने हेतु 2025 सत्र हेतु नई समिति का चुनाव करते हुए समिति का विस्तार किया गया गयाl जिसमे सर्वसम्मत्ति से गौरव केशरी को पुन: अध्यक्ष चुना गया राजीव श्रीवास्तव, संजू गुप्ता, राहुल केशरी, कौशल मंत्री को उपाध्यक्ष रूपेश साहू को सचिव हर्ष कसेरा, राज जायसवाल, अंकित गुप्ता प्रशांत केशरी को सह-सचिव*
हर्ष केशरी (अमित) को कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, प्रभात केशरी को सह-कोषाध्यक्षबल्लू गुप्ता, साकेत कुमार को बाजा प्रभारी रवि गुप्ता, सुशील पांडु, राजा साहू,राजू भैया को पूजा प्रभारी, हिमांशु कुमार (पोलु), शिव गुप्ता, अभिषेक डीजे, ऋषभ कुमार, अमित गुप्ता, सूर्या साहू को झाकी प्रभारी अंकित केशरी को शस्त्र प्रभारी एव अन्य सदस्यों को कार्यकारिणी समिति का सदस्यों मनोनीत किया गयाl बैठक में मुख्य रुप से मुख्यसंरक्षक मनोज केशरी, दामोदर कसेरा,अनिल गुप्ता, दिनेश बैग, मिंटू केशरी, रंजीत सोनी (छोटे), संतोष गुप्ता, संरक्षक उज्जवल केशरी, प्रदीप कसेरा, हिमांशु केशरी,विवेक केशरी, सुधांशु केशरी समेत रामनवमी पूजा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।बैठक के अंत में समिति के सक्रिय सदस्य दिवंगत सुमित कुमार के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी।उपरोक्त जानकारी समिति के सह-सचिव हर्ष कसेरा ने दी ।
हर्षोल्लास से श्री महावीर मंडल समिति महावीर चौक पूजा अखाड़ा में होगी पूजा अर्चना, अध्यक्ष गौरव केशरी और सचिव रूपेश साहू चुने गये
For You