चतरा। शहर के देवरियाके प्रख्यात सरपंच तापेश्वर दुबे के पौत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज दुबे के पुत्र बधु को आशीर्वाद देने पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं सदर विधायक जनार्दन पासवान उनके आवास पर पहुंचे थे। पूर्व मंत्री व विधायक ने इस दौरान नव दंपति को आशीर्वाद दिया। इस बीच जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी भी कार्यक्रम में शामिल होकर नव दंपति को आशीर्वद दिया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों से मुलाकात की एवं के कुशलक्षेम लेते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का सभी ले लुफ्त उठाया। बताते चलें कि समाज सेवी पंकज दुबे के बड़े पुत्र डॉ. कुमार उत्तम वर्तमान समय में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सदर अस्पताल चतरा में कार्यरत हैं।