पूर्व जनसेवक को दी गई भावपूर्ण विदाई

0
597

इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड के पूर्व जनसेवक दिलीप प्रसाद के अपने गांव जाने  के क्रम में सोमवार को करनी के ग्रामीणों के द्वारा विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर भावपूर्ण्ज्ञ विदाई दी गई। कार्यक्रम में लोगों ने अंग वस्त्र, मिठाई व बुके देकर श्री प्रसाद को विदाई दी। इस दौरान उनकी सेवा भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा के साथ ही साथ उनके द्वारा लोगों के प्रति व्यवहार की सराहना की गई। उन्होंने 1989 में योगदान दिया और तब से वे चतरा के विभिन्न प्रखंड में कार्यरत रहकर सेवा दिया। मौके पर डोमन राणा, देवकुमार सिंह, सीताराम दांगी, नवल किशोर नवल, पिंटू पाण्डेय, नरेश दांगी, संजय रजक, दशरथ दांगी, यशवंत सिंह, शंकर सेन सुमन आदि लोग मौजूद थे।