टीवी रोगियों के बीच पोषण टोकरी का किया गया वितरण

0
91

इटखोरी(चतरा)। सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र इटखोरी में प्रखंड स्तरीय निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत टीबी मरीजों के बीच पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुमित जयसवाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान 35 उपचाररत टीबी रोगियों के बीच पोषण टोकरी वितरण किया गया है। मौके पर मुख्य अतिथि ने बताया की यह कार्यक्रम प्रखण्ड स्तर पर उपचाररत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत प्रत्येक महीने पोषण टोकरी (पोषाहार) वितरण करने के लिए की जा रहा है।