न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में चल रहे गिद्धौर प्रीमियर लीग सीजन 2 में शुक्रवार को हिंदुस्तान फाइटर ने मुकेश वॉरियर को चार विकेट से हरा दिया। मुकेश वारियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी हिंदुस्तान फाइटर की टीम ने 11 ओवर में 6 विकेट खोकर 88 रन बनाकर मुकेश बैरियर को चार विकेट से हरा दिया। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले सोनू कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हीरा टाइल्स मार्बल के द्वारा दिया गया। अंपायर की भूमिका अखलेश कुशवाहा व सुनील राम ने निभाई। मौके पर सीजन 2 के लीग अध्यक्ष निरंजन दांगी, सचिव प्रेम राणा, विनोद पासवान समेत अन्य मौजूद थे।
जीपीएल सीजन 2 में हिंदुस्तान फाइटर ने मुकेश वॉरियर्स को हराया
For You