गिद्धौर(चतरा)। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिल के आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों से चयनित सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए गुरुवार को रवाना हुए। टीम में शामिल 100 छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के लिए कोलकाता के लिए प्रस्थान किए हैं। कोलकाता में बच्चों को विभिन्न तरह का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। जिससे बच्चों में शिक्षा की जागृति होगी। सभी बच्चे शैक्षणिक भ्रमण कर चार दिन बाद 2 फरवरी को वापस आयेंगे। छात्र-छात्राएं जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा से रवाना हुए। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, एडीपीओ मोनीदीपा बनर्जी, एपीओ राकेश कुमार पांडेय, बीपीओ राहुल कुमार मौजूद थे। बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करवाने हेतु चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड से प्रतिनिधि शिक्षक दीपक कुमार, अबोध राम एवं मंजू कुमारी को दायित्व दिया गया। इस टीम में गिद्धौर प्रखंड से कुल 8 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।