मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित कुमार ने किया। इस दौरान सरस्वती पूजा में भक्ति गाना बजाने, अश्लील गाना पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने, पूजा के दूसरे दिन प्रतिमा विसर्जन करवाने, डीजे रात्रि 8 बजे के बाद नही बजाने, तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्त सुरक्षित रहे, इसे लेकर शाम होते ही प्रतिमा विसर्जन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, मुखिया रामनाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, समाजसेवी सह व्यवसाई श्री यादव, हरी ठाकुर, सूर्यदेव महतो, मोहम्मद सदाब, अनिल कुमार यादव, प्रवीन कुमार यादव, जन्मजय भुइयां, संजय भुइयां, अर्जुन भुइयां आदि मौजूद थे।