विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

0
110

कुंदा(चतरा)। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार निःशुल्क सहायता केंद्रों कुंदा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा एवं सरकार द्वारा मिलने वाले विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकार मित्र के द्वारा लोगों को दिया गया। साथ ही नालशा के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नवादा मुखिया भरत यादव, अधिकार मित्र अजीत कुमार, प्रवीण पासवान, किरण कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।