सरस्वती पूजा को लेकर शांति सम्मति की हुई बैठक, पूजा में अश्लील गाना नहीं बजाने का लिया गया निर्णय

0
375

पत्थलगड़ा (चतरा)। बुधवार को पत्थलगड़ा थाना परिसर में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीओ उदल राम व संचालन थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी व अरविंद रविदास ने संयुक्त रुप से किया। वहीं इस बैठक में बेतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न पंचायतों से उपस्थित ग्रामीणों ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर ग्रामीणों से बारी- बारी से जानकारी लिया। पूजा में अश्लील गाना नहीं बजाने, हुड़दंगी ना करने, आपसी सम्बन्ध बना कर शांति पूर्ण पूजा मानने का निर्णय, मूर्ति विसर्जन के समय शराब पीकर नदी व तालाब में नही जाने आदि के निर्णय लिए गए। साथ ही पूजा के दौरान सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने व हुड़दंगियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखने की बात कही गई। सीओ ने डीजे साउंड रात 10ः00 बजे के बाद नहीं बजाने का निर्देश सभी डीजे मालिकों को देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। बैठक में प्रमुख, जिप सदस्य, नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, मेराल मुखिया नीतू देवी, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश दांगी, बीपीओ नीरज सिंह, शिक्षक मीना देवी, आचार्य अक्षवट दयाल शर्मा, बालचंद राणा, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष आशीष दांगी, विभिन्न क्लब, गांव के लोग, सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।