न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को सिमरिया बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद कि अध्यक्षता में पीभीटीजी व साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पीभीटीजी, मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना का भौतिक जांच प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कर्मियों एवं पदाधिकारियों से विभागवार समीक्षा की गई। सभी पदाधिकारियों को दिए गए समय के अनुसार प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। बताया गयसा कि उपायुक्त चतरा द्वारा 26 जनवरी 2025 के पूर्व पीभीटीजी परिवारों के संबंध में सभी आवश्यक प्रगति प्राप्त करने का निर्देश प्राप्त है। मनरेगा आवास योजना अंतर्गत वर्षों से लंबित योजनाओं को पूर्ण करने, एरिया ऑफिसर ऐप में निरीक्षण शत-प्रतिशत पूर्ण करने, मनरेगा के भी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि विकास कार्यों की समीक्षा हेतु सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक की निजि संचिका तैयार की जाएगी। जिस पंचायत का कार्य प्रणाली अच्छा नहीं रहेगा, वैसे कर्मी एवं मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई हेतु उपायुक्त को अनुशंसा भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना की लंबित आवसो को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिय अभियंता व प्रखंड स्तरीय विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।