गए थे प्रसव कराने, निकला मांस का लोथड़ा, समय रहते नहीं होता ऑपरेशन तो महिला की जा सकती थी जान

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर अस्पताल में चतरा में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी। जहां एंजेल बारला पति अखिलेश सोरेन, ग्राम मर्दनपुर की एक महिला प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। जिसका ऑपरेशन डीएस डॉ. मनीष लाल के द्वारा किया जाना था। सारी व्यवस्था दुरुस्त किया गया। ऑपरेशन थियेटर में डॉ. लाल पहुंचे। बड़ी उत्साह से डॉक्टर साहब ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन होते ही डॉ. साहब के होश उड़ गए। क्योंकि वहां बच्चा नहीं था, बल्कि बच्चे की जगह मांस का बड़ा लोथड़ा निकला। जिसका वजन 5 और 10 किलो नहीं बल्कि पूरे 18 किलो था। बहुत मुश्किल से डॉ. लाल ने ऑपरेशन कर उस अपशिष्ट को बाहर निकाला। जिसके ऑपरेशन में उन्हें करीब 3 घण्टे का समय देना पड़ा। ऑपरेशन के बाद डॉ लाल ने बताया कि मामला काफी क्रिटीकल था। अगर समय रहते अपशिष्ट को बाहर नहीं निकाला जाता तो प्रसव कराने पहुंची महिला की जान भी जा सकती थी। इस ऑपरेशन के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि महिला के गर्भधारण से लेकर प्रसव के पूर्व तक होने वाला जांच, अल्ट्रासाउंड आदि कहां और किसके पास कराए गए जो नौ महीने बीत जाने के बाद भी यह नहीं समझ पाया कि गर्भ में बच्चा है या कुछ और।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *