सनातन जन चेतना सह भजन संध्या कार्यक्रम में गायिका शहनाज़ अख्तर को सुन्ने उमड़ी भीड़

0
153

झारखण्ड/गुमला: गुमला के पुराने बस डिपो में सनातन जन चेतना सह भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर सनातनी लोगों की हजारों की संख्या में भाई-बहनों की उपस्थिति थी इस मौके पर मंच से सनातनियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता स्वामी जी ने कहा कि सनातन धर्म कभी भी जातियों में बंटा हुआ नहीं था लेकिन सनातन धर्म को सिर्फ कमजोर करने और बांटने के लिए हमारे ही कुछ लोभियों और स्वार्थी लोग बांटने का काम किया है लेकिन सावधान रहना है हम सनातनियों को देश के हालात अच्छे नहीं हैं अनेकों राज्य में सनातनियों को समाप्त करने का साजिश और षड्यंत्र रचा गया था और आज केरल कश्मीर आदि में हमारी जनसंख्या तेजी से घटी है सनातन धर्म में कोई जाति सूचक नहीं है क्योंकि श्री राम से लेकर श्री कृष्ण और छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप जैसे नामों में कोई जाति सूचक नहीं है और यह भी जान लें कि हमारा सिर्फ चार वर्ण हैं और यह वर्ण उनके कर्मों से वर्णित है जाति से नहीं कहा जाता है कि ब्राह्मणों को भगाओं लेकिन मैं उससे पुछता हुं कि ब्राह्मणों ने ऐसा कया किया उनके कर्मों को जानते हैं तो जान लें आचार्य चाणक्य ब्राह्मण थे और ब्राह्मणों ने चंद्रगुप्त मौर्य को राजा चुना दलित को राजा चुना गया कहां थी जाति जाति कोई नहीं है सिर्फ चार वर्ण को जानते हुए एक रहे योगी जी कहते हैं कि बांटोगे तो कटोगे लेकिन मैं कहता हूं कि घोटोगे तो मरोगे इसलिए सनातनियों से सचेत करते हुए कहते हैं कि अपनी जनसंख्या तेजी से बढ़ाओ एक दो नहीं तीन-चार और ज्यादा बच्चे पैदा करो तभी सनातन धर्म देश में बच पाएगा क्योंकि हम निशाने पर हैं और देश में सनातनियों को समाप्त करने के लिए सोची-समझी रणनीति के तहत एक नहीं बल्कि दुसरे धर्म के लोग 12 से 15 बच्चे पैदा कर देश में तेजी से जनसंख्या वृद्धि करने में लगे हुए हैं सनातनियों को भी एक बच्चे को गुरू कुल भेजे एक बच्चे को देश की रक्षा करने के लिए और एक को जो चाहे इंजीनियरिंग डाक्टर अफसर बनाएं तभी सनातन धर्म को बचा पाएंगे मैं कोई राजनीतिक पार्टी से नहीं हूं सनातनियों की रोटियां खाता हूं इसलिए बोलूंगा समाज और धर्म के लिए संन्यासी का काम है धर्म की रक्षा करना और समाज को सही दिशा दिखाने का। वहीं सनातन जन चेतना सह भजन संध्या में मशहूर भजन गायिका शहनाज़ अख्तर एवं बनारस की गायिका ने राम भक्त हनुमान जी एवं राम जी के भजन संध्या पर चार चांद लगाते हुए लोगों को भक्तिमय बना दिया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आएं पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव आदि का इस मौके पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शहनाज़ अख्तर के भजन गायिका को एक बार देखने के लिए लोगों में भी एक जिज्ञासा थी जब वे मंच पर आई तो काफी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया।