सबकी योजना सबका विकास को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

0
60

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड सभागार में गुरुवार से सबकी योजना सबका विकास को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के नेतृत्व में किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक प्रकाश राणा के द्वारा संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षणमें पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, समूह से जुडीे महिलाएं, प्रतिनिधि व अन्य लोग भी शामिल हैं।