चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, अंचल कार्य, नीलाम पत्र, निबंधन व अवैध उत्खनन रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टॉस्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई। जिसमें अवैध उत्खनन सहित अन्य सभी संबंधित मामले व पिछले बैठक की कार्यवाही में उपायुक्त द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देश व उन निर्देशों के प्रति किये गए कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन की क्रमवार समीक्षा की गई। पिछले बैठक में मुख्यतः ट्रेंच कटिंग, फेंसिंग, डोजरिंग, किये गए सभी निरीक्षण के प्रतिवेदन, निकासी मार्ग पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर रिकॉर्ड, अवैध उठाव सहित अन्य मुद्दे शामिल थे। समीक्षा के उपरांत उपायुक्त ने जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन को रोकने का कार्य निरंतर किया जाना है। जिसके तहत सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त मामलों का स्वतः संज्ञान लेकर बगैर ट्रांसपोर्टेशन चालान के ढुलाई करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई किया जाए। अंचल कार्या की समीक्षा में म्यूटेशन, सकसेशन म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिर्पाेट, भू-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, संदेहात्मक जमाबंदी के अभिलेख की सुनवाई आदि की समीक्षा करते हुए अंचल में लंबित मामलों का शत प्रतिशत निष्पादन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, एसडीओ मुमताज अंसारी, सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।