टीबी मरीजो के बीच पोषण टोकरी का वितरण

0
42

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया यक्ष्मा इकाई व रेफरल अस्पताल सिमरिया के सभागार में मे सीसीएल एवं सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को  प्रखण्ड स्तरीय निक्षय पोषण योजना का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान टीबी मरीजों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  डॉ. अफान अहमद उपस्थित थे। इस दौरान 28 उपचाररत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों के बीच पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया की यह कार्यक्रम प्रखण्ड स्तर पर उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों को प्रत्येक महीने पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया जाना है। इसके लिए टीबी मरीजों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करना है। यक्ष्मा मरीजों को समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में रेफरल अस्पताल, सिमरिया, चतरा से मनोज पांडेय, संतोष कुमार, प्रभाकर कुमार, सीनी संस्था से ओमप्रकाश शर्मा, मुंतज़िर, अमरजीत एवं यक्ष्मा रोगी व परिजन उपस्थित थे।