बीडीओ व सीओ ने नव वर्ष को लेकर डीजे साउंड संचालकों के साथ की बैठक

0
290

पत्थलगड़ा(चतरा)। सोमवार को पत्थलगड़ा प्रखंड सभागार में डीजे साउंड संचालक (मालिकों) के साथ नव वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई।  जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कलींदर साहू व संचालन अंचलाधिकारी उदल राम ने किया। बैठक में डीजे साउंड संचालन व अवैध पोस्ता अफीम खेती संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। अंचलाधिकारी ने रात्री में डीजे साउंड नहीं बजाने के लिए दिशा निर्देश दिए। दिन में साउंड ऑपरेटर द्वारा फुल वॉल्यूम के साथ साउंड नहीं बजाने का भी निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी आलोक रंजन ने डीजे साउंड संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि डीजे साउंड के लिए एक सीमा निर्धारण किया जा रहा है, रात के 10ः00 बजे तक उसके बाद कोई भी साउंड नहीं बजा सकते, बजाते हुए मेरे पास कंप्लेंट आया तो उनके ऊपर सीधा एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उसके लिए उन्होंने टोल फ्री 100 और 102 नंबर पर भी शिकायत करने की बात कही। डीजे साउंड समय सीमा के बाहर बजाते पकड़े जाते हैं उनके लिए डायरेक्ट एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान श्री रंजन ने नशा से जुडे पोस्ता (अफीम) खेती बारे पर चर्चा करते हुए कहा कि इस पर भी खास ध्यान देना है क्योंकि समाज में फैल रहे नशाखोरी से आज की युवा पीढ़ी काफी बर्बाद हो रहे हैं। इसे रोकने में प्रखंड के ग्रामीण जनता के सहयोग से कार्य हो तो समाज की युवा पीढ़ी और आने वाला कल सुधार सकते हैं। मौके पर बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, डीजे संचालक, प्रमोद कुशवाहा, दयानंद प्रसाद केसरी, कपिल कुमार, संजय दांगी, संजय दास, अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।