
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। रविवार को प्रभारी के तौर पर उमेश राम ने टंडवा थाना में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान थाना प्रभारी अनिल उरांव को सिमरिया अंचल स्थानांतरित कर दिया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के साथ हीं पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उनसे मिलने आये लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।