बीसीए सीनियर ने 68 रनों से जीता क्रिकेट लीग मैच, सौरभ को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

0
223

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट लीग मैंच बीसीए सीनियर बनाम इलेवन ब्रदर्स चतरा के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीए सीनियर ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खो कर 228 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक स्कोर लीग का पहला शतक लगाते हुए सौरभ कुमार ने 81 बॉल में 114 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी इलेवन ब्रदर्स चतरा की टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 160 रनों पर ऑल आउट हो गई और बीसीए सीनियर ने 68 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ कुमार को दिया गया। अंपायर की भूमिका रिशु कुमार, स्कोर की सुमित ने निभाई।