संगम क्लब पूजा समिति के अध्यक्ष बने प्रभात व प्रवक्ता दुर्गेश

0
259

पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के नोनगांव पंचायत अंतर्गत तेतरिया में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर संगम क्लब की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सतीश कुमार दांगी व संचालक दुर्गेश कुमार ने किया। जिसमें हर वर्ष के भांती इस वर्ष भी माता सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन करने का निर्णय लेते हुए पूजा समिति का गठन करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रभात कुमार दांगी, उपाध्यक्ष आकाश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष अखलेश कुमार व प्रवक्ता दुर्गेश को बनाया गया। वहीं बैठक में संजय कुमार, शशि कुमार, उपेंद्र कुमार समिति के सदस्यओं के साथ गांव के बुजुर्ग आदि उपस्थित थे।