पत्थलगड़ा(चतरा)। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के सहयोग से प्रवाह ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलाई जा रही महिला उन्नयन योजना के तहत चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला उन्नयन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की विशेष कर गर्भवती महिलाओं स्तनपान कराने वाली माता और कुपोषण ग्रस्त महिलाओं व किशोरियों में कुपोषण को लेकर उनमें जागरूकता फैलाना है। बुधवार को उपरोक्त कार्यक्रम के तहत पत्थलगड़ा प्रखंड में संस्था द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ कलीन्द्र साहु व सीओ उदल राम द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रजवलन कर किया गया। शिविर में चयनित किशोरी, गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं का हीमोग्लोबिन, ग्लूकोज शुगर जांच किया गया। साथ ही लाभुकों को प्रोटीन पाउडर, आयरन, कैल्शियम टैबलेट, फोलिक एसिड, मल्टीविटामिन एंटीऑक्सीडेंट बुखार तथा गैस आदि की दवाइयां मुफ्त में दी गई। शिविर में संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर राखी कुमारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के समय से ही नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और सभी आवश्यक दवाइयों का सेवन करते रहना चाहिए। शिशु को 6 माह तक केवल मां का दूध देना चाहिए, यह बच्चे की इम्यूनिटी को मजबूत करता है। 1000 सुनहरे दिन का पालन करते हुए शिशु के गर्भ से लेकर जन्म के पहले 2 सालों में उचित पोषण और देखभाल सुनिश्चित करना चाहिए। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद पीला गाढ़ा दूध पिलाना आवश्यक है, क्योंकि यह शिशु के लिए अमृत के समान होता। कार्यक्रम में सिंघानी मुखिया राधिका देवी, पंचायत सेवक राकेश कुमार, संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर, कम्युनिटी मोबलाइजर दिवाकर साव, निर्मला कुमारी के साथ भारी संख्या में महिलाएं व किशोरी उपस्थित थीं।