गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बारिशाखी गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र पांडेय के द्वादश श्राद्धकर्म में बुधवार को जिला के कान्यकुब्ज ज्योतिष ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने दिंवगत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी व उनके जीवनी का गुणगान किया। साथ ही दिवंगत के आत्मा शाति के लिए भगवान से प्रार्थना की। वहीं परिजनों को हर संभव मदद करने की बात ब्राह्मण समाज के लोगों ने कही। मौके समाज के जिला संरक्षक कृष्ण देव पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यदुनंदन पांडेय, भैरव पांडेय, पिंडारकोण के प्रदीप पांडेय, शिवपूजन पांडेय, नंद किशोर पांडेय, इटखोरी के मनोज पांडेय, कामदेव पांडेय, निर्मल पांडेय, गौतम पांडेय, प्रदीप पांडेय, बबलू पांडेय, विकास पांडेय, बिट्टू पांडेय, रवि पांडेय, नागेश्वर पांडेय, मिथिलेश पांडेय अािद ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।