दो दर्जन बिरहोर परिवार के बच्चों को दिया गया गर्म वस्त्र

0
226

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत जपुआ में निवास करने वाले दो दर्जन बिरहोर बच्चों के बीच बुधवार को बीडीओ राहुल देव के नेतृत्व में गर्म वस्त्र का वितरण किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए गर्म वस्त्र का वितरण सलगा आंगनवाड़ी केन्द्र सेविका कांति सिंह तथा सुनैना देवी ने किया। वहीं बीडीओ ने बताया कि बिरहोर परिवारों को सुविधा मुहैया कराने को लेकर चार दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। मौके पर उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा, अभिनंदन कुमार, राम लखन सिंह मौजूद थे। इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय के सरपंच टोला आंगनवाड़ी केंद्र में भी गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। यहां वितरण जेएमम प्रखंड़ अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया। जेएमम प्रखंड़ अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए गर्म कपड़े का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र के 50 बच्चों के बीच किया गया। इस अवसर पर जेएमम प्रखंड़ सचिव देवदीप पासवान, समाजसेवी दशरथ दांगी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत अन्य मौजूद थे।