थाना परिसर में विधिक सहायता सह जागरुक्ता शिविर का आयोजन

0
89

कुंदा(चतरा)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देशानुसार बुधवार को कुंदा थाना परिसर में निःशुल्क कानूनी सहायता सह जागरुक्ता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई मामलों में सुलह समझौता कराने के साथ उपस्थित लोगों को कानूनी जानकारी दी गई। वही अधिकार मित्र अजित कुमार ने लोगो को डालसा द्वारा दी जाने वाली अन्य विधिक सेवाओं की जानकारी दते हुए बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) का टोल-फ़्री नंबर 15100 है, इस नंबर पर कॉल करके, आप कानूनी सलाह और मार्गदर्शन ले सकते हैं। शिविर में पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।