ग्रामीण कौशल योजना के तहत युवतियों को भेजा गया प्रशिक्षण के लिए, युवतियां अब बनेगी आत्मनिर्भर

0
332

कुंदा(चतरा)। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कुंदा प्रखंड से जेएसएलपीएस के माध्यम से छः इच्छुक युवतियों को रांची सिलाई प्रशिक्षण के लिए बुधवार को भेजा गया। बताया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोज़गार युवतियों को कुशल-ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करके रोज़गार दिलाने में मदद करता है। प्रशिक्षित युवतियां सिर्फ अपने हाथ में हुनर के लिए ही नहीं सीखती हैं बल्कि यह बिज़नेस के अवसरों को भी अधिक बनाते हैं। प्रशिक्षण केंद्र में जाने वाली युवतियों को 6 माह का कोर्स पूरा करना रहता है। जिसमें 1000 प्रति माह सहायता राशि भी दिया जाता है। इसके अलावे निःशुल्क प्रशिक्षण, प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों को निःशुल्क रहने खाने की व्यवस्था दी जाती है ।