दिल्ली। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खिची को गुरुवार को दिल्ली का नया मेयर चुना गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सफाई उनकी प्राथमिकता होगी। ज्ञात हो कि करोल बाग के देव नगर वार्ड से आप पार्षद महेश खिची ने बीजेपी के किशन लाल (शकूरपुर वार्ड) को केवल तीन वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया।
कुल 265 वोटों में से खिची को 133 वोट और किशन लाल को 130 वोट मिले जबकि 2 वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया। ऐसे में अब खिची आप की शेली ओबेरॉय की जगह मेयर पद संभालेंगे।
अपनी जीत के बाद खिची ने मीडिया से कहा, ”जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए काम किया है, वैसे ही मेरी प्राथमिकता शहर की सफाई के लिए काम करना की होगी।” इससे पहले, बीजेपी पार्षद और पूर्वी दिल्ली के मेयर सत्य शर्मा को उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा बुधवार को फिर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। मतदान से पहले नगर निगम भवन में सुरक्षा बढ़ाई गई थी।
(डीडी न्यूज)