कार की चपेट में आकर बाइक सवार तीन घायल , रिम्स रेफर

0
60
कुडू – लोहरदग़ा : कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की शाम 6:30 बजे कुडू रांची मुख्य पथ एनएच 75 थाना क्षेत्र के चेटर मोड़ के समीप की है। मिली जानकारी के अनुसार मकान्दू गांव निवासी बिहारी उरांव 40 वर्ष पिता एतवा उरांव, अपनी मां एतवरिया उरांव 60 वर्ष और भतीजा 17 वर्षीय अनुज उरांव पिता सोमरा उरांव के साथ बाइक में सवार होकर कोलसिमरी गांव में जतरा देख कर लौट रहा था। तभी चेटर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आरही एक कार के चपेट में आ गया। गंभीर रूप घायल तीनो को कुडू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया।