चतरा। शनिवार को राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा शहर के गन्दौरी मंदिर के समीप जलछाजन भवन में नवनिर्मित आधुनिक सामुदायिक जिम का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। जिला प्रशासन द्वारा अधिष्ठापित आधुनिक सामुदायिक जिम जल छाजन भवन चतरा के संचालन हेतु विकास केशरी को नियुक्त किया गया है। जीम का संचालन उद्घाटन के साथ प्रारंभ कर दी गई है। मंत्री ने चतरावासी इस जिम में सादर आमंत्रित हैं विशेष जानकारी हेतु जिम संचालक के मोबाइल 9431333282 व 8210407739 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुबह 5 बजे से 9 बजे तक तथा शाम में 4 बजे से 8 बजे रात्रि तक जिम खुली रहेगी। इसके अलावे महिलाओं के लिए भी समय निर्धारित की जा रही है। इस दौरान उपायुक्त अबु इमरान, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार, समाजसेवी नवलकिशोर यादव, नगरपरिषद उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश समेत अन्य मौजूद थे।