न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगाः पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी की मांग को लेकर लोीरदागा जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत मकांदू टोंगरी में संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के मांइस तथा क्रशर प्लांट में जमकर तांडव मचाते हुए एक पोकलेन मशीन तथा एक साइंडलेस जनरेटर को फुंक दिया। उग्रवादियों द्वारा इस घटना में करीब एक करोड़ का नकसान किया गया है। पोकलेन आपरेटर के साथ मारपीट करने के साथ दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट किया गया। सुचना के बाद रात में ही कुड़ू पुलिस पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। घटना के बाद क्रशर प्लांट तथा मांइस में काम ठप्प हो गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी की मांग को लेकर पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कृष्णा यादव तथा सहयोगियों द्धारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा उरही है।