झलासा के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
105

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। झालसा के निर्देशानुसार जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण चतरा के मार्गदर्शन में एक अक्टूबर को कुंदा प्रखंड के सुदरवर्ती हल्दियाटांड में डोर टू डोर जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डोर टू डोर पहुंचकर पीएलभी द्वारा ग्रामीणों को नशा उन्नमूलन, बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई। पीएलभी संजय चौधरी ने लोगो से काहा की किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी के लिए 15100 टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। कार्यक्रम में पीएलभी मुन्ना दास समेत ग्रामीण शामिल थे।