न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। मंगलवार को सेवानिवृत्त पंचायत सेवक रामजी साव को कुंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में समारोह आयोजित कर भावूपर्ण विदाई दी गई। श्री साव को इस अवसर पर उनके सहयोगियों एवं अधिकारियों ने फूलमाला, शाल, बैग, छाता, वस्त्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि रामजी साव अपनी सेवा के दौरान कुंदा व सिक्कीदाग पंचायत में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहे। इस अवसर पर सहयोगियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। वहीं श्री साव ने सहयोगियों एवं पदाधिकारी को धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे अपनी सेवा के दौरान सबों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर सभी ने उनके सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, उपप्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, सीओ दीपक कुमार मिश्रा, निवर्तमान सीओ शंभू राम, मुखिया मनोज साहू, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, अखलेश यादव, पंचायत सेवक मुरली राम, मुकेश कुमार, जनसेवक शिवमंगल कुमार, रंजन कुमार राजू, स्वयंसेवक कमलेश कुमार यादव, अमलेश यादव, कृष्ण यादव, दिलीप साव, प्रमोद रजक, उदित यादव समेत अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।